चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. पाकिस्तान और दुबई में टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान में आईसीसी के इस इवेंट को लेकर अभी से क्रेज दिखने लगा है. जगह-जगह पर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बोर्ड और होर्डिंग लगाए गए हैं. जिसमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी आठ टीमों के कप्तान और खिलाड़ी दिख रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में विंडो टिकट मिलने लगी है. इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है, जिसमें फैंस रात के समय लंबी-लंबी लाइनों में लगकर इंतजार करते दिखे. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा.
The Craze of Champions trophy in the streets of Lahore 🥰#ChampionsTrophy2025 #Lahore pic.twitter.com/2vZWOiSFut
— Qamar Zubair (@QamarZubair56) February 3, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगाए गए होडिंग्स
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. कई शहरों में टूर्नामेंट के बोर्ड और होर्डिंग्स लगाए गए हैं. जिसमें सभी आठ टीमों के बल्लेबाज और गेंदबाज दिख रहे हैं. हालांकि, फैंस इस बात को लेकर मायूस हैं कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं आ रही है.
🚨 JASPRIT BUMRAH ON THE BILLBOARDS IN LAHORE
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 3, 2025
Watch the Champions Trophy matches LIVE on #tapmad 🇵🇰🇮🇳♥️♥️#ChampionsTrophy2025 #DontStopStreaming #CatchEveryMatch pic.twitter.com/KA77ol8HlB
टिकट के लिए रात से लाइनों में लगे फैंस
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि फैंस मैच की टिकट के लिए रात से ही लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जगह-जगह होर्डिंग्स भी लगाए जा रहे हैं.
Tickets Craze for Champions trophy 2025🔥#ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/W0CJfykCtV
— Basit Gurmani (@1Bst2) February 3, 2025
पाकिस्तानी फैंस में मायूसी
कई पाकिस्तानी फैंस भारतीय टीम को पाकिस्तान की सरजमीं पर खेलते हुए देखना चाहते थे लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. जिसके चलते भारतीय टीम सभी मैच दुबई में खेलेगी. हालांकि, फैंस इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
🚨 PAKISTAN FANS ANGRY WITH VIRAT KOHLI & ROHIT SHARMA
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 3, 2025
Fans believe Pakistan players should not hug Indian players during the match. Team India betrayed Pakistan by not coming here. Do you agree? 🇵🇰🇮🇳🤯🤯 #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/Grw73YYYzJ
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ये मुकाम हासिल कर सकते हैं Virat Kohli, इतने रन बनाते ही निकल जाएंगे सबसे आगे
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, और रविन्द्र जड़ेजा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे वरूण चक्रवर्ती! सामने आया सबसे बड़ा अपडेट, T20I में प्रदर्शन का मिलेगा इनाम?