गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच रहते हुए टीम इंडिया का टी20 में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ मिली सीरीज जीत उनके कोच रहते हुए टीम इंडिया की टी20 फ़ॉर्मेट में लगातार चौथी सीरीज जीत रही. इस सीरीज में जीत हासिल करने के साथ ही गौतम गंभीर के तेवर पहले से बदलते हुए नजर आए. इससे पहले जब टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना पड़ा था तब गंभीर का कोई भी बयान सामने नहीं आ रहा था या ऐसा कहें कि वो मीडिया से बचते हुए दिखाई दे रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के साथ ही उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
बदले तेवर में नजर आए गौतम गंभीर
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के जीत हासिल करने के बाद कोच गौतम गंभीर ने मीडिया से बात करते हुए टीम की जमकर तारीफ की और आगे भी इसी तरह से अग्रेसिव क्रिकेट खेलते रहने को कहा. जबकि इससे पहले जब रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया हार रही थी तो गंभीर किसी भी तरह की बयानबाजी से बचते हुए दिखाई दे रहे थे. भारत की जीत से गौतम के ‘गंभीर’ तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं.
🎙️ "We want to play high-risk, high-reward cricket"
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 3, 2025
Full story 🔗 https://t.co/Qi8NQ6Z1ex pic.twitter.com/HU7rIJISFn
रेड बॉल में खराब रहा प्रदर्शन
टी20 फॉर्मेट में तो गौतम गंभीर के कोच रहते हुए टीम इंडिया के प्रदर्शन में शानदार बदलाव देखने को मिला है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है. गंभीर के कोच रहते हुए टीम इंडिया ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से केवल 3 मैचों में ही टीम जीत हासिल कर पाई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को अपने ही घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी. टीम के खराब प्रदर्शन के बाद गंभीर आलोचकों के निशाने पर आ चुके थे और रिपोर्ट्स तो यहां तक आ रही थीं कि उन्हें कोचिंग के पद से हटाया भी जा सकता है.
हालांकि इसको लेकर गंभीर ने कहा ’अहम बात यह है कि एक महीने पहले बहुत सारी अफवाहें उड़ रही थी। इंडियन क्रिकेट यही है। जब चीजें अच्छी नहीं हो रही होंगी तो ड्रेसिंग रूम को लेकर बहुत सी बातें कही जाएंगी, लेकिन जब परिणाम आपके पक्ष में जाने लगेगा तो चीजें अपने आप सही हो जाएंगी। यह खिलाड़ियों का बहुत अच्छा ग्रुप है। वो इसका मजा लेते हैं। उन्हें देश के लिए खेलना है और देश के लिए खेलने को वे प्यार करते हैं’
चैंपियंस ट्रॉफी पर रहेंगी सबकी नजरें
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद हर किसी की नजरें 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी पर होंगी. चैंपियंस ट्रॉफी में अगर टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो एक बार फिर से गंभीर आलोचकों के निशाने पर नजर आएंगे. इससे पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर ही गंभीर का फ्यूचर टिका हुआ है. ऐसे में अभी गौतम गंभीर की चुनौतियां कम नहीं हुई हैं.
ये भी पढ़िए- शिष्य की ‘गुरुदक्षिणा’ से गदगद हुए गुरु युवराज, वानखेड़े के ‘अभिषेक’ शतक पर कह दी बड़ी बात