IND vs NZ: भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीत लिया है. टीम इंडिया के जीत दर्ज करते ही सभी अब जीत के हीरो तलाशने में लग गए हैं. कोई स्पिन जोड़ी को श्रेय दे रहा है, तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा को भी इस जीत का श्रेय मिल रहा है. हेड कोच गौतम गंभीर को भी इस जीत का क्रेडिट दिया जा रहा है. हालांकि भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बारे में कम चर्चा हो रही है. जिनके फैसले ने ही टीम इंडिया की किस्मत को बदल दिया है.
The glistening silverware cabinet gets one more addition 🏆
Captain @ImRo45 makes India proud again!
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/CfALSNMQYE---Advertisement---— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
अजीत अगरकर ने फैसले ने बदली भारतीय टीम की किस्मत
टीम इंडिया पहले लगातार आईसीसी इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करती थी, लेकिन 2013 के बाद ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो रही थी. टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया ने इस सूखे को खत्म किया और ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. जिसके बाद ही 1 साल के अंदर टीम इंडिया ने अब दूसरा आईसीसी ट्रॉफी भी अपने नाम कर लिया. इन दोनों टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के जीत का श्रेय स्पिनरों को मिला है.
दोनों ही बार टीम इंडिया का चयन अजीत अगरकर की समिति वाली चयन समिति ने किया है. अजीत अगरकर ने पिच को ध्यान में रखकर दोनों बार ज्यादा से ज्यादा स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया. दोनों ही टूर्नामेंट से पहले अजीत अगरकर के फैसलों पर बड़े सवाल खड़े हुए थे. अब जीत के बाद हालांकि अगरकर के बारे में चर्चा बहुत कम हो रही है.
अगरकर कप्तान रोहित शर्मा पर करते हैं भरोसा
कप्तान और कोच के अच्छे रिश्ते पर तो सभी चर्चा करते हैं, लेकिन चीफ सेलेक्टर के साथ अच्छे रिश्ते पर बेहद कम बात होती है. रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के बीच भरोसा है. जिसके कारण ही रोहित और अगरकर के फैसले टीम इंडिया के बेहद काम आते हैं. रोहित शर्मा के साथ ही अजीत अगरकर ने भी 2 आईसीसी ट्रॉफी बतौर चयनकर्ता अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया है. भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में बड़ी अच्छी पारी खेली.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: ‘हमने जो ठाना वो कर दिया…’ खिताब जीतने के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या बोला?