---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs NZ: ‘हमने जो ठाना वो कर दिया…’ खिताब जीतने के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या बोला?

IND vs NZ: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली. जिसके कारण ही टूर्नामेंट जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने हैं. रोहित शर्मा की 76 रनों की पारी ने ही मैच को टीम इंडिया की तरफ मोड़ दिया था.

Rohit Sharma Statement
Rohit Sharma Statement

IND vs NZ: भारतीय टीम ने 12 सालों के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली. जिसके कारण ही टूर्नामेंट जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने हैं. रोहित शर्मा की 76 रनों की पारी ने ही मैच को टीम इंडिया की तरफ मोड़ दिया था. मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हिटमैन ने इन 3 खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया है.  

कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों लेते हैं रिस्क  

फाइनल मुकाबला जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कहा, ‘यह बहुत बढ़िया जीत है. हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है, और अपने तरीके से रिजल्ट हासिल करना एक शानदार एहसास है. हमने इस मैच को जिस तरह से खेला उससे मैं बहुत खुश हूँ. यह मेरे लिए स्वाभाविक गेम नहीं है, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो मैं सच में करना चाहता था. जब आप कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे होते हैं तो आपको टीम के समर्थन की आवश्यकता होती है और वे मेरे साथ थे.’ 

हेड कोच के रोल पर भी बोले कप्तान रोहित शर्मा  

टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बोलते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘2019 विश्व कप में राहुल भाई और अब गौती भाई के साथ हमने ट्रॉफी उठाई है. मैंने इन सभी वर्षों में एक अलग अंदाज में खेला है. मैं देखना चाहता था कि क्या हम अलग तरीके से खेलकर रिजल्ट हासिल कर सकते हैं. यहाँ कुछ मौकों पर खेलने के बाद, आप पिच के व्यवहार को समझते हैं.’  

---Advertisement---

हिटमैन ने जीत के बाद बताया की टीम ने क्या अलग करने का फैसला किया था. इस बारें में बोलते हुए हिटमैन ने कहा, ‘ पैरों का इस्तेमाल करना कुछ ऐसा है जो मैं पिछले कुछ समय से कर रहा हूँ, मैं ऐसा करते हुए आउट भी हुआ हूँ, लेकिन मैं कभी भी इससे दूर नहीं देखना चाहता था. यह इसे आसान बनाता है और आपको वह स्वतंत्रता देता है, इसलिए मैं बल्लेबाजी में गहराई चाहता था, जडेजा का 8वें नंबर पर आना आपको अच्छी शुरुआत करने का आत्मविश्वास देता है, अगर यह काम आता है तो यह काम आता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपने दिमाग में स्पष्ट हूँ.’

फैंस को कप्तान ने कहा शुक्रिया 

पूरे टूर्नामेंट में फैंस ने टीम को बहुत ज्यादा प्यार दिया. फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए हिटमैन ने कहा, ‘मैं उन सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ जिन्होंने हमारा समर्थन किया. यहाँ के फैंस शानदार थे, यह हमारा घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे हमारा घरेलू मैदान बना दिया. हमें खेलते हुए देखने और उन्हें जीत दिलाने के लिए यहाँ जितने लोग आए, वह बहुत अच्छा था. सिर्फ़ इस मैच में ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में हमें सपोर्ट मिला है. ख़ास तौर पर हमारे स्पिनरों ने बहुत अच्छा किया है. जब आप ऐसी पिच पर खेल रहे होते हैं, तो बहुत ज़्यादा उम्मीदें होती हैं. हम उनकी ताकत को समझते हैं और इसका फायदा उठाते हैं.’ 

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान

केएल राहुल और वरुण चक्रवर्ती पर बोले कप्तान  

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘केएल राहुल बहुत मजबूत दिमाग है, कभी भी अपने आस-पास के दबाव से परेशान नहीं होता, यही वजह है कि हम उसे मध्यक्रम में रखना चाहते थे. जब वह बल्लेबाजी करता है और स्थिति के हिसाब से सही शॉट खेलता है, तो वह थोड़ा शांत रहता है, वह दूसरों को हार्दिक की तरह खुलकर खेलने की आज़ादी देता है. वरुण चक्रवर्ती कुछ अलग है. जब हम ऐसी पिचों पर खेलते हैं, तो हम चाहते हैं कि बल्लेबाज़ कुछ अलग करें. उसने हमारे लिए टूर्नामेंट में शुरुआत नहीं की, लेकिन जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और 5 विकेट लिए, तो हम उसका अधिकतम फायदा उठाना चाहते थे. उनकी गेंदबाजी में बहुत क्वालिटी है.’

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियन बनी टीम इंडिया को दुनिया भर से मिल रही बधाई, PM मोदी बोले- ‘हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है’

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BCB
क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

View All Shorts