IND vs ENG 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो गया है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. इसका मतलब है कि टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी. सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले की प्लेइंग एक बड़ा बदलाव किया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापस लौटे हैं, जबकि अर्शदीप सिंह बाहर गए हैं.
भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है. आज इंग्लैंड अपनी इज्जत बचाने के लिए पूरा दम दिखाएगा. वहीं सूर्या की नजर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने पर है.
Jos Buttler wins the toss, and they'll chase at Wankhede stadium!https://t.co/1dbunwHsF6 #INDvENG pic.twitter.com/Md3ts5Ns26
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 2, 2025
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का हाल
- पहला टी20- कोलकाता में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.
- दूसरा टी20- चेन्नई में टीम इंडिया ने 2 विकेट से मैच जीता.
- तीसरा टी20- राजकोट में इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत दर्ज की.
- चौथा टी20- भारत ने पुणे में 15 रनों से जीत दर्ज की.
- पांचवा टी20- आज का मुकाबला वानखेड़े में चल रहा है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन)- संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)– फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
ये भी पढ़ें: South Africa cricket: 2 साल में हार गए 4 फाइनल, जानें कब-कब टूटा साउथ अफ्रीका का सपना