IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला खेला गया. जहां पर बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया. जिसके बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बल्ले से तबाही मचा दी. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना डाले.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने एक छोर पर खड़े रहकर लड़ाई की. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 150 रनों से यह मुकाबला भी जीत लिया. मेहमान टीम को कप्तान जोस बटलर की गलती बहुत भारी पड़ गया.
Batting ✅
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 2, 2025
Bowling✅✅
This man is unstoppable! Abhishek Sharma takes 2 key wickets for India against England 😍
📺 Start watching FREE on Disney+ Hotstar: https://t.co/ZbmCtFSvrx#INDvENGOnJioStar 👉 5th T20I LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Star Sports! pic.twitter.com/A41FMa82if
टीम इंडिया ने खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत अच्छी मिली. सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा ने जिसके बाद जिम्मेदारी संभाली और इंग्लैंड के गेंदबाजो को दिन में तारे दिखा दिए. अभिषेक ने 54 गेंदो में 250 की शानदार स्ट्राइक रेट से 135 रन बना डाले. जिसमें 7 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के जड़े.
कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह दहाई के आकड़े तक भी नहीं पहुंच सके. पिछले मैच के प्लेयर ऑफ द मैच शिवम दूबे ने सिर्फ 13 गेंदो में 30 रन बनाए. तिलक वर्मा ने भी अभिषेक का साथ देते हुए 24 रन बनाए थे. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 247 रन बना डाले. इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. ब्रायडन कार्स और मार्क वुड ने ही स्कोरबोर्ड को रोका. कार्स ने 3 विकेट तो वहीं वुड ने 2 विकेट अपने नाम किया. जोफ्रा आर्चर, जैमी ओवरटन और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट हासिल किया.
HUNDRED off 37 Deliveries 💥
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
..And counting!
Keep the big hits coming, Abhishek Sharma! 😎
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNdFP#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pG60ckOQBB
बुरी तरह से हारी इंग्लैंड की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने सरेंडर ही कर दिया. विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 55 रनों की पारी खेली. जिसके अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर समय नहीं बिता सका. बेन डकेत, जोस बटलर, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन और ब्रायडन कार्स तो दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर सके.
जेकब बेथेल ने 10 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटका. वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 विकेट हासिल किया. शिवम दूबे और अभिषेक शर्मा को भी 2-2 विकेट मिला. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने मैच 150 रनों से जीत लिया. बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा रहा.
He cannot go wrong today!
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Two wickets now for centurion Abhishek Sharma 💪
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNdFP#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fJib3FLfMX
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मुंबई में आया अभिषेक शर्मा का तूफान, इंग्लैंड के गेंदबाजों का सरेआम किया अपमान
जोस बटलर की गलती टीम को पड़ी भारी
पुणे टी20आई में अच्छा प्रदर्शन करने वाले साकिब महमूद को कप्तान जोस बटलर और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बाहर कर दिया, जोकि बहुत बड़ी गलती साबित हुआ. इसके अलावा जोस बटलर ने बतौर कप्तान गेंदबाजी के दौरान सही से बदलाव नहीं किया, जिसके कारण ही अभिषेक शर्मा ने मैच को पहली पारी में ही खत्म कर दिया. बटलर की खराब कप्तानी के कारण ही इंग्लैंड की टीम टी20 सीरीज 4-1 से हार गई.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, हर खिलाड़ी अकेले पलट देगा मैच!