IND vs ENG: 1 या 2 नहीं कुल 4 भारतीय टीमें पहुंची इंग्लैंड, खेले जाएंगे कुल 22 मुकाबले
IND vs ENG: 1 या 2 नहीं बल्कि 4 टीमें अगले 2 महीने में इंग्लैंड का दौरा करने वाली है. जहां पर ये चारों टीमें मिलकर कुल 22 मुकाबले खेलने वाले हैं. बीसीसीआई ने इन सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. जिसमें 4 जाने-पहचाने नामों को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

IND vs ENG: 20 जून से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके साथ ही आपको बता दें की 1 या 2 नहीं बल्कि 4 टीमें अगले 2 महीने में इंग्लैंड का दौरा करने वाली है. जहां पर ये चारों टीमें मिलकर कुल 22 मुकाबले खेलने वाले हैं. बीसीसीआई ने इन सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. जिसमें 4 जाने-पहचाने नामों को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
View this post on Instagram---Advertisement---
30 मई से शुरू हुआ इंग्लैंड दौरा
इंग्लैंड के इस दौरे की शुरुआत इंडिया ए की टीम ने किया. जहां पर उन्हें 2 अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलना था. सीरीज का पहला मुकाबला 30 मई से शुरू हुआ तो वहीं दूसरा मैच 6 जून से खेला गया. दोनों ही मुकाबले में इंडिया ए बेहतर नजर आई लेकिन मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए. जिसके बाद अब मुख्य टीम 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
इसके बाद 27 जून से अंडर-19 भारतीय टीम खेलने वाली है. जोकि इंग्लैंड दौरे पर 5 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी. इसके बाद 28 जून से भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. जहां पर 5 टी20आई और 3 वनडे मैच खेले जाने हैं. सभी टीमें इंग्लैंड को उनके घर में हराने का प्रयास करती हुई नजर आएंगी.
यहां पर देखें चारों भारतीय टीमों का स्क्वाड
भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजित गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर).
भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाशदीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.
ये भी पढ़ें: इस देश के खिलाफ टीम की कप्तानी करेंगे रियान पराग, जानें किस दिन शुरू होगी 5 मैचों की सीरीज?
भारतीय महिला की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.
भारतीय महिला की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma से छीन जाएगी ODI की कप्तानी? रेस में Shreyas Iyer के साथ ये खिलाड़ी भी शामिल