Abhishek Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया. अभिषेक ने 54 गेंदों में 135 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 छक्के और 7 चौके लगाए और एक साथ कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.
भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. आइए अभिषेक के इन रिकॉर्डों पर नजर डालते हैं.
For playing an impressive knock of 135(54) and bagging 2 wickets, Abhishek Sharma is the Player of the Match 👌#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ifhZsbi7mr
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
T20I में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
अभिषेक शर्मा इंग्लैंड पर पहली ही गेंद से टूट पड़े. उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में अर्धशतक बना दिया. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में यह दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. इससे पहले साल 2007 में युवराज सिंह ने टी20आई में 12 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. अब अभिषेक शर्मा यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी
अभिषेक शर्मा फिफ्टी बनाने के बाद भी नहीं रुके और बल्ले की रफ्तार कम नहीं की. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में शतक जड़ दिया. वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. पहले नंबर पर रोहित शर्मा का नाम दर्ज है. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2023 में 35 गेंदों में शतक जमाया था.
T20I की एक इनिंग में सर्वोच्च स्कोर
वानखेड़े में अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब गरजा. शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली. इसके पारी के दम पर वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने शुभमन गिल के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. गिल ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG, Stat Report: मुंबई टी20आई में बने कुल 15 बड़े रिकॉर्ड, अभिषेक शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
मुंबई टी20 मैच में टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. इस मुकाबले में शुरुआत से ही वो इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी रहे और पावरप्ले में 58 रन जड़ दिए. वो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
अभिषेक ने एक साथ बना दिए इतने रिकॉर्ड्स
अभिषेक शर्मा पांचवें टी20 मैच में अपने इंटरनेशनल करियर की दूसरी फिफ्टी जमाई. अपनी 135 रनों की पारी में वो कुल 13 छक्के लगाए और इस फॉर्मेट में एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए. इतना ही नहीं अभिषेक ने शतक जमाने के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और पहली ही गेंद पर विकेट चटकाकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली. वह टी20 की एक मैच में शतक और पहली गेंद पर विकेट लेने वाले प्लेयर बन गए.
मैच का पूरा लेखाजोखा
टी20 सीरीज के अंतिम मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के 135 रनों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 248 रनों का विशाल टारगेट सेट किया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने शानदार शुरुआत की. लेकिन तीसरे ओवर में बेन डकेट (0) के रूप में पहला झटका लगा. उसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 10.3 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से ओपनर फिल सॉल्ट ने 57 रनों की पारी खेली. जबकि जैकब बेथेल 10 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका. भारत ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अकेले अभिषेक शर्मा से हार गई अंग्रेज टीम, जोस बटलर की यह गलती टीम को पड़ी बहुत भारी