IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रहा है. इस बार के सीजन में कई टीमों के कप्तान बदले गए हैं और नए हाथों में कमान सौंपी गई है. पहला मैच पिछली बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच होगा. इसके बाद 23 मार्च को मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही मुंबई की टीम को बड़ा झटका लगा है. सीएसके के खिलाफ मैच से टीम को दो सुपरस्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि इसके पीछे की वजह.
पांड्या पर लगा एक मैच का बैन
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीजन के पहले मैच में बैन के चलते नहीं खेल पाएंगे. पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के चलते उन्हें इस सीजन के पहले मैच में बैन झेलना पड़ रहा है. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट को कप्तान की तलाश भी करनी होगी. हार्दिक पांड्या को पिछले सीजन ही टीम की कमान सौंपी गई थी लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
MI vs CSK pic.twitter.com/51iNOF7hSp
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) February 15, 2025
इंजरी से जूझ रहे बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हुई इंजरी के चलते वो चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे. इसी के चलते अब उनको आईपीएल के शुरुआती मैचों में भी बाहर रहना पड़ सकता है. उनको टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड
जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट (12.50 करोड़ रुपये), नमन धीर (5.25 करोड़ रुपये), रॉबिन मिंज (65 लाख रुपये), कर्ण शर्मा (50 लाख रुपये), रयान रिकेल्टन (1 करोड़ रुपये), दीपक चहर (9.25 करोड़ रुपये), अल्लाह ग़ज़नफ़र (रुपये)। 4.80 करोड़), विल जैक्स (5.25 करोड़ रुपये), अश्विनी कुमार (30 लाख रुपये), मिचेल सेंटनर (2 करोड़ रुपये), रीस टॉपले (75 लाख रुपये), कृष्णन श्रीजीत (30 लाख रुपये), राज अंगद बावा (30 लाख रुपये), सत्यनारायण राजू (30 लाख रुपये), बेवॉन जैकब्स (30 लाख रुपये), अर्जुन तेंदुलकर (रुपये)। 30 लाख), लिजाड विलियम्स (75 लाख रुपये), विग्नेश पुथुर (30 लाख रुपये)
ये भी पढ़िए- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल का कैसा है कप्तानी में रिकॉर्ड? यहां जानें