IPL 2025: 22 मार्च से 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. आईपीएल 2025 के लिए कई टीमों ने अपने कप्तानों को बदला है. सबसे आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान का ऐलान किया. इस फ्रेंचाइजी ने भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कमान सौंपी है. अक्षर ने ऋषभ पंत की जगह ली है, जो मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी से बाहर हो गए थे. अक्षर पटेल ने कप्तान बनने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है और वे टीम को खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. आइए जानते हैं इस सीजन सभी दस टीमों के कप्तान कौन हैं.
5 टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान में उतरेंगी
IPL 2025 में 10 में से 5 टीमों ने नए कप्तानों पर भरोसा जताया है. दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल संभालेंगे, जबकि ऋषभ पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व करेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार करेंगे, पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी, और कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे करेंगे. इन पांचों टीमों ने कप्तान बदले हैं.
CAPTAINS IN IPL 2025:
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 14, 2025
DC Captain – Axar.
SRH Captain – Cummins.
PBKS Captain – Shreyas.
MI Captain – Hardik.
LSG Captain – Pant.
GT Captain – Gill.
RR Captain – Samson.
RCB Captain – Patidar.
CSK Captain – Ruturaj.
KKR Captain – Rahane. pic.twitter.com/Uj9mY7sSph
एकमात्र विदेशी कप्तान कौन?
IPL 2025 में 9 भारतीय कप्तानों के बीच पैट कमिंस इकलौते विदेशी कप्तान होंगे. वह सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे. पिछले सीजन भी कमिंस ने इस टीम को लीड किया था और फाइनल तक ले गए थे. वहीं राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ऐसे अकेले कप्तान हैं, जो IPL 2023 से अपनी टीम के कप्तान बने हुए हैं.
IPL 2025 सभी टीमों के कप्तान
- मुंबई इंडियंस (MI) – हार्दिक पंड्या
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – ऋतुराज गायकवाड़
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – अजिंक्य रहाणे
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – पैट कमिंस
- गुजरात टाइटंस (GT) – शुभमन गिल
- राजस्थान रॉयल्स (RR) – संजू सैमसन
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – ऋषभ पंत
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – रजत पाटीदार
- पंजाब किंग्स (PBKS) – श्रेयस अय्यर
- दिल्ली कैपिटल्स (DC) – अक्षर पटेल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अक्षर पटेल ही क्यों बनाए गए दिल्ली कैपिटल्स कप्तान? जानें 5 कारण
ये भी पढ़ें: IPL 2025: संजू सैमसन कब राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे? सामने आया बड़ा अपडेट