IPL 2025 Final से पहले RCB को मिली बड़ी खुशखबरी, तबाही मचाने लौट आया ये धुरंधर
IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले आरसीबी के लिए खुशखबरी आई है. टीम में वो खिलाड़ी वापस लौट आया है, जिसने इस सीजन विरोधी टीमों की धज्जियां उड़ाई थीं.

IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 के फाइनल का मंच तैयार है. 3 जून यानी आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में PBKS vs RCB के बीच यह महामुकाबला होना है. इन दोनों टीमों ने कभी आईपीएल नहीं जीता, इसलिए इस बार नया चैंपियन मिलेगा. खिताबी जंग से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बड़ी गुड न्यूज मिली है. टीम के लिए तूफानी अंदाज में रन बनाने वाले फिल साल्ट फाइनल में उपलब्ध रहेंगे. वो आज सुबह 3 बजे ही अहमदाबाद पहुंचे हैं.
ESPNCricinfo के अनुसार, फिल साल्ट अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपने घर लौट गए थे. फाइनल मुकाबले के लिए जब आरसीबी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास किया था तो प्रैक्टिस सेशन के दौरानसाल्ट कहीं दिखाई नहीं दिए थे. फिर खबर आई थी कि ये उनका नहीं होना आरसीबी के लिए बड़ा झटका होगा, लेकिन अब ये इनफॉर्म ओपनर वापस भारत लौट आया है. वो फाइनल में आरसीबी की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे.
Update: Phil Salt has returned to Ahmedabad this morning after having gone home for the birth of his child #RCBvPBKS #IPL2025 pic.twitter.com/Nh9JjfAYZy
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 3, 2025
इस सीजन आरसीबी ने कमाल का खेल दिखाया और फाइनल का सफर तय किया. टीम की इस सफल में फिल साल्ट का अहम रोल रहा है. इंग्लैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए थे. उस मैच में आरसीबी ने 10 ओवर में 102 रन का टारगेट चेज करके फाइनल में एंट्री मारी थी.
आईपीएल 2025 में कैसा रहा फिल साल्ट का प्रदर्शन?
आईपीएल 2025 में दाएं हाथ के फिल साल्ट ने 12 पारियों में 387 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 175.9 रहा है. अब वो फाइनल में भी आरसीबी के लिए बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. इस खिलाड़ी के पास विस्फोटक बैटिंग है. अगर साल्ट का बल्ला चल गया तो वो अकेले के दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
PBKS- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़/युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैश्यक.
RCB- विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Final: RCB का दिल टूटा, पंजाब ने मारी ‘बाजी’, इस आंकड़े ने फैंस को चौंकाया
RCB vs PBKS: इस पिच पर होगा IPL 2025 का फाइनल मुकाबला, जानें किसे मिलेगा फायदा?