18 शतक, 22 फिफ्टी, 5625 रन, WTC इतिहास का वो खिलाड़ी, जो हर मामले में है नंबर 1, गेंदबाजों के लिए बना ‘सिरदर्द’
Most successful batsman in WTC history: इंग्लैंड का वो स्टार खिलाड़ी, जिसने WTC के इतिहास में रनों की बारिश की. कई रिकॉर्ड बनाए. सबसे ज्यादा शतक जमाए. सबसे फिफ्टी भी ठोकी. आइए जानते हैं आखिर कौन है ये दिग्गज...

Most successful batsman in WTC history: साल 2019…ये वो साल था जब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत की. तब से लेकर अब तक इसके तीन चक्र पूरे हो चुके हैं. एक चक्र 2 साल का होता है. 2025 में इसके चौथे चक्र का आगाज हो गया है. इस बार कुल 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो कुल 71 टेस्ट खेलेंगी. फाइनल मुकाबला 2027 में होगा. जब हम WTC के इतिहास पर नजर डालते हैं तो एक खिलाड़ी हर जगह नंबर 1 है. चाहे सबसे ज्यादा रन की बात हो, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक की, इस खिलाड़ा का दबदबा सभी जगह है.
WTC के इतिहास में जिस बल्लेबजों ने गेंदबाजों की खूब पिटाई की. उन्हें थकाया उसका नाम है जो रूट. इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ये दिग्गज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है.
1. WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा रन
रूट के नाम WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं. 65 मैचों में वो 52.07 की औसत से 5624 रन कर चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 60.25 का रहा. रूट ने 119 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है. उनका हाई स्कोर 262 रन है. रूट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्नस लाबुशेन का नाम है, जिन्होंने 4225 रन किए हैं.
2. WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक
सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी रूट का जलवा है. वो अब तक 18 सेंचुरी ठोक चुके हैं. उनके बाद स्टीव स्मिथ का नाम है, जिनके नाम 13 शतक दर्ज हैं.
3. WTC में सबसे ज्यादा फिफ्टी
WTC में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भी रूट सबसे आगे हैं. उनके साथ लाबुशेन हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने 22-22 फिफ्टी जमाई हैं. फिर स्टीव स्मिथ का नाम आता है, जिन्होंने 18 अर्धशतक लगाए हैं.
Joe Root 🐐 pic.twitter.com/3yePeoAS5H
— Zubair Shakeel Wani (@ZubiTalks) June 24, 2025
4. WTC में सबसे ज्यादा चौके
WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके भी जो रूट के नाम हैं. इस खिलडा़ी ने 65 मैचों में 579 चौके लगाए हैं. उनके बाद लाबुशेन का नाम है, जो अब तक 476 चौके लगा चुके हैं.
जो रूट का टेस्ट क्रिकेट करियर कैसा रहा?
जो रूट का टेस्ट क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. वो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. रूट के नाम 154 मैचों में 13087 रन दर्ज हैं, जिनमें 36 शतक और 66 अर्धशतक दर्ज हैं. रूट ने पूरे करियर में 50.92 के एवरेज के साथ ये रन बनाए हैं. वो इंग्लैंड के टॉप रन स्कोरर हैं. उनके बाद एलिस्टर कुक आते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट में 12472 रन किए थे.
इन दिनों भारत के खिलाफ खेल रहे जो रूट
जो रूट इन दिनों भारत के खिलाफ चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं. पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था. उस मैच में रूट ने 28 और 53 रनों की पारियां खेली थीं. ये खिलाड़ी 34 साल का हो गया है, लेकिन उनमें रन बनाने की भूख कम नहीं हुई. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रूट कुछ बड़ा करना चाहेंगे.