---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: मैच रेफरी के इस फैसले पर मच गया बड़ा बवाल, कप्तान बटलर सहित कई इंग्लैंड के दिग्गज नाराज

IND vs ENG: पुणे टी20आई में मैच रेफरी ने शिवम दूबे के कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को खेलने की परमिशन दे दिया. जिसको लेकर मैच के बाद अब बवाल मच रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर सहित कई दिग्गजों ने इस पर अब खुलकर बोला है.

ND vs ENG Big question raised on the decision of the match referee
ND vs ENG Big question raised on the decision of the match referee

IND vs ENG: पुणे टी20आई मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करके एक समय मैच पूरी तरह से अपने तरफ कर लिया था. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा फैसला लिया और शिवम दूबे के कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में हर्षित राणा की मांग कर दी. जिसकी मैच रेफरी ने परमिशन भी दे दिया. 

मैच में आगे चल रही इंग्लैंड की टीम के लिए राणा मुसीबत बनकर उतरे. हर्षित ने 3 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया. जिसके कारण ही मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर सहित कई दिग्गजों ने इस फैसले से असहमति जताई. बटलर ने भी इसके बारें में खुलकर बोला.  

---Advertisement---

जोस बटलर मैच रेफरी के फैसले से खुश नहीं 

तेज गेंदबाजी आलरांउडर शिवम दूबे के कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में हर्षित राणा के आने से मैच का रुख पलट गया. दरअसल आईसीसी के नियम के अनुसार अगर किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान सिर पर चोट लगती है, तो उसकी जगह एक ऐसे खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रुप में लाया जा सकता है, जोकि ठीक उसी तरह का खिलाड़ी हो. 

---Advertisement---

इस नियम का टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने फायदा उठाया. दूबे भी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं, जिसके कारण ही उनके कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में हर्षित राणा की मांग की गई, जिसे मैच रेफरी ने परमिशन दी. दूबे और राणा दोनों ने ही मैच में अपना-अपना रोल अच्छे से निभाया. जिसके कारण ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस फैसले से बिल्कुल खुश नहीं है.  

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: आईसीसी के मेगा इवेंट के लिए सभी 8 टीमों का ऐलान, जानें कप्तानों के नाम

माइकल वॉन और केविन पीटरसन भी इस फैसले से खुश नहीं 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इस फैसले पर सवाल उठाते हुए बोले की एक पार्ट टाइम गेंदबाज की जगह बॉलर को कन्कशन सब्सटीट्यूट के रुप में कैसे परमिशन मिल सकती है. मैच में जब ये फैसला हुआ तो उस समय कमेंट्री पैनल में रवि शास्त्री, केविन पीटरसन और हर्षा भोगले मौजूद थे. इन तीनों का मानना था कि ये फैसला सहीं नही है.

भोगले का मानना था कि शिवम दूबे की जगह रमनदीप सिंह को मौका दिया जा सकता था. इंग्लैंड के पूर्व एलिस्टेयर कुक ने भी इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. मैच में शिवम दूबे ने 53 रनों की पारी खेली. जबकि हर्षित राणा ने गेंद के साथ 4 ओवर में 3 विकेट लेकर 33 रन दिए. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 15 रनों से मैच जीत लिया. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन हैं साकिब महमूद? जिसने भारत के खिलाफ बरपाया कहर, पाकिस्तान से है खास कनेक्शन

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

धर्मशाला से खिलाड़ियों को सुरक्षित निकालने का सीक्रेट प्लान अब आया सामने, हर तरफ हो रही BCCI की तारीफ

IPL 2025: धर्मशाला में मुकाबला रद्द होने के बाद सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचा दिया गया है. इसका वीडियो सामने आने के साथ ही बीसीसीआई का एक सीक्रेट प्लान भी सामने आया है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

View All Shorts