Team India की सुपरस्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि बीसीसीआई अब सबको बराबर मैच फीस देने वाली है. मंधाना इसके साथ फैंस से कुछ और भी मांग रही है. मंधाना का कहना है कि सिर्फ पैसा बराबर होने से ही नहीं बल्कि सम्मान भी बराबर मिलना चाहिए. इस बयान के साथ ही उनका दर्द भी छलक पड़ा. मंधाना ने इस बारे में खुलकर बात की है.
स्मृति मंधाना का मानना है कि WPL के आने से महिला क्रिकेटरों की लाइफ में बड़ा बदलाव हुआ है. मंधाना की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने WPL 2024 में ट्रॉफी जीती थी. एक बड़े इवेंट के दौरान मंधाना ने महिला क्रिकेट में हो रहे बदलावों को लेकर अपना राय रखी है.
Smriti Mandhana believes that WPL can have the same impact on women's cricket as IPL did for men's cricket. #CricketTwitter #WPL2025 pic.twitter.com/S5bd8VCNms
— Female Cricket (@imfemalecricket) February 4, 2025
WPL ने बदल दिया भारतीय महिला क्रिकेट
महिला क्रिकेट में भी अब पैसा आ गया है. यह बड़ा बदलाव WPL के आने से हुआ है. जिसके बारें में बात करते हुए स्मृति मंधाना ने स्पोर्ट्स-फॉरवर्ड नेशन नामक रिपोर्ट के विमोचन पर कहा कि
“हम WPL से पहले भी बिग बैश लीग में खेलते थे और हर कोई हमसे पूछता था कि हमारी अपनी लीग कब होगी और WPL ने महिला क्रिकेट को लेकर बातचीत को बदल दिया. आईपीएल ने पुरुष क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और यह वाकई कमाल की बात है कि WPL भी महिला क्रिकेट के लिए कुछ ऐसा ही कर सकता है. इसी तरह, अन्य खेलों से भी ऐसी (WPL) कहानियां आना प्रेरणादायक होगा.”
Smriti Mandhana said, "the IPL has done a lot for men's cricket, and it's like wow, the WPL can do something similar to women's cricket". pic.twitter.com/z20LJLFj0R
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 3, 2025
मंधाना ने आगे कहा कि
” पिछले कुछ वर्षों में महिला क्रिकेट का विकास हुआ है, लेकिन वह भारत में अधिक लड़कियों को इस खेल को पेशे के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं. मेरा सबसे बड़ा सपना है कि मैं दो महिला टीमों को गली खेल खेलते हुए देखूं और उसका पूरा आनंद उठाएं. अगर ऐसा होता है, तो हम कह सकते हैं कि हमने लड़कियों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित किया है और यह हमारे लिए एक खिलाड़ी के तौर पर जीत होगी.”
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे वरूण चक्रवर्ती! सामने आया सबसे बड़ा अपडेट, T20I में प्रदर्शन का मिलेगा इनाम ?
हमें सम्मान में बराबरी चाहिए- मंधाना
भारतीय महिला खिलाड़ियों को स्मृति मंधाना अब बराबरी का सम्मान दिलाना चाहती हैं, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि
” जब हमने टीम इंडिया में खेलना शुरू किया था तो उस समय स्टेडियम खाली रहते थे. अब WPL और टीम इंडिया के मैचों में दर्शक आने लगे हैं. यह देखकर बहुत अच्छा लगता है. खेल में सभी को लगता है कि हम महिला हर बात में बराबरी मांगती हैं, लेकिन हम लोग सिर्फ बराबर सम्मान मांगते हैं. फैंस अब हमें जानते हैं, हमारी तारीफ करते हैं और आलोचना भी करते हैं, जोकि बहुत अच्छी बात है.”
ये भी पढ़ें: युवराज ने उड़ाया शुभमन का मज़ाक, टाइमिंग पर सरेआम उड़ाई खिल्ली!