---Advertisement---

क्रिकेट

फैंस के लिए मसीहा बन गए कोहली, क्रिकेट भूलकर बने ‘दीवार’, पिटने से बचाया!

Ranji Trophy: दिल्ली बनाम रेलवे मैच के तीसरे दिन तीन फैंस मैदान में अचानक घूस गए और दौड़ लगाते हुए सीधे Virat Kohli के पास पहुंच गए. हालांकि, तुरंत सुरक्षा गार्ड वहां पहुंचे और फैंस को पकड़कर ले गए. पढ़ें पूरी खबर..

Virat Kohli Fans

Ranji Trophy: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को दिल्ली और रेलवे के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान तीन फैंस मैदान में घुस गए. तीनों दौड़ लगाते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) के पास पहुंच गए और उनकी पैर छूने की कोशिश की. ये घटना लंच ब्रेक से पहले 18वें ओवर के दौरान हुई. उस समय कोहली कवर क्षेत्र में फील्डिंग कर रहे थे.

फैंस के मैदान में घुसते ही बीस से ज्यादा सुरक्षा कर्मी मैदान पर पहुंचे और तीनों को तुरंत पकड़ लिया. इस दौरान विराट कोहली ने गार्ड से कहा कि तीनों को कोई सजा ना दी जाए, क्योंकि मैच के पहले दिन भी एक फैंस मैदान पर इसी तरह से कोहली के पास पहुंच गया था और उनकी पैर छूने की कोशिश की थी.

---Advertisement---

मैदान में 3 फैंस ने लगाई दौड़

दिल्ली टीम की जीत के बाद कोहली ने स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के साथ सेल्फी ली. उसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ भी कोहली ने तस्वीरें खिंचवाईं. दिल्ली को तीन दिन में जीत दिलाने वाले ऑफ स्पिनर शिवम शर्मा ने खुलासा किया कि उन तीनों फैंस ने कोहली से कहा था कि वो सुरक्षा गार्ड को कहे कि उन्हें मारा न जाए.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- Virat Kohli के आते ही दिल्ली ने हासिल की बड़ी जीत, रेलवे को पारी और 19 रन से हराया

गेंदबाज शिवम शर्मा ने क्या कहा?

मैच के बाद रिपोर्टर्स से बात करते हुए शिवम ने कहा, “विराट का क्रेज है, लेकिन यह सही नहीं था कि वे मैदान में घुसे. विराट भाईया ने कुछ विशेष नहीं कहा, लेकिन अगर वे कुछ साथ लाए होते तो कुछ भी हो सकता था. उन तीनों ने विराट से केवल यह कहा था कि उन्हें मारा न जाए. तो बस उन्हें ले जाया गया और उनके साथ कुछ नहीं किया गया.”

दिल्ली ने रेलवे को दी करारी शिकस्त

12 साल के बाद विराट कोहली रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए उतरे थे. इस मैच में दिल्ली ने रेलवे को इनिंग और 19 रन से मात दी. कोहली के इस मुकाबले में खेलने के कारण पहले दो दिन स्टेडियम में भारी भीड़ रही. मैच की पहली पारी में विराट कोहली मात्र 6 रन बनाए थे. रेलवे टीम के गेंदबाज हिमांशु संगवान ने कोहली का ऑफ स्टंप उड़ा दिया था. वह 15 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

ये भी पढ़ें:- Virat Kohli की सुरक्षा में फिर हुई बड़ी चूक, 3 फैन मैच के दौरान मैदान में घुसे

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rohit Sharma
क्रिकेट

‘धोनी के बाद रोहित…’ वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान

Virender Sehwag on Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले 9 महीनों में दो ICC खिताब अपने नाम किए. रोहित ने पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को जीत दिलाई. इसी के साथ रोहित शर्मा, एमएस धोनी के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा […]

View All Shorts