रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और रेलवेज़ का मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पर भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज Virat Kohli 12 सालों के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली के इस मैच में खेलने के कारण बड़ी संख्या में दर्शक इस मैच को लेकर रुचि ले रहे हैं. जिसके कारण ही पहले 3 दिन बड़ी संख्या में फैन स्टेडियम में नजर आ रहे हैं.
दिल्ली के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक हो गई है. डीडीसीए और दिल्ली पुलिस कोहली के सुरक्षा के इंतजाम को पूरी तरह से सुरक्षित नहीं बना सकी. जिसके कारण ही अब किंग कोहली के फैंस डीडीसीए पर कई बड़े सवाल उठा रहे हैं.
Three fans entered into the Ground to meet Virat Kohli & touched his feet during the Ranji Trophy match. pic.twitter.com/GEg4T4dYiq
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 1, 2025
Virat Kohli की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक
लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे विराट कोहली भले ही बल्ले का दमखम नहीं दिखा पाए हो, लेकिन मैदान पर उनका क्रेज अभी भी पुराने जैसा ही दिखा. दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन एक फैन सुरक्षा घेरा पार करके मैदान में कोहली से मिलने के लिए घुस गया था.
जहां जाकर उसने कोहली के पैर छुए. अब मैच के तीसरे दिन भी कुछ ऐसी ही घटना देखने को मिली है. जब मैच के दौरान 3 फैन एक साथ मैदान पर घुस गए और कोहली तक पहुंच भी गए, इन तीनों फैंस भी जाकर कोहली के पैर छुए. 3 दिन में 2 बार विराट कोहली के सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. जिसके कारण ही अब दिल्ली पुलिस और डीडीसीए की तैयारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Concussion Substitute Controversy: टीम इंडिया पर लगे बेईमानी के आरोप!, समझिए क्या है ICC का कन्कशन सब्सटीट्यूट रुल
तीसरे दिन ही खत्म हो गया मुकाबला
मैच में टॉस जीतकर दिल्ली की कप्तान आयुष बदोनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद रेलवे की टीम पहली पारी में सिर्फ 241 रन ही बना सकी. जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 374 रन बना डाले. 12 सालों के बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे Virat Kohli सिर्फ 6 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए थे. जिसके बाद उम्मीद थी कि वो दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नजर आएंगे, जिसकी नौबत दिल्ली के गेंदबाजो ने आने ही नहीं दिया. रेलवेज़ की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 114 रनों पर ही सिमट गई. जिसके कारण दिल्ली की टीम ने पारी और 19 रनों से मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज़ हारकर मगरमच्छ के आंसू रो रहे इंग्लिश कप्तान जोस बटलर, टीम इंडिया पर लगाए धोखे के आरोप
Virat Kohli clicked with Fans after the Match❤️#ViratKohli | #RanjiTrophy pic.twitter.com/tS4UkhxQv6
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) February 1, 2025