U19 Womens T20 World Cup 2025: भारत की बेटियों ने कमाल कर दिया है. मलेशिया में खेले गए अंडर 19 महिला विश्व कप में भारत ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम को 9 विकेट से मात देकर खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 82 रन लगाए थे. 83 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 12.2 ओवरों में 1 विकेट खोकर टारगेट चेज कर दिया. फाइनल में जीत की होरी त्रिशा गोंगडी रहीं, जिन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल किया. खास बात ये है कि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए चैंपियन बनी है. उसने एक भी मैच नहीं गंवाया.
फाइनल में गोंगडी ने किया कमाल
त्रिशा गोंगडी ने पहले गेंद से कमाल किया. उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट निकाले हैं. फिर बल्लबेाजी में 33 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए. उनके बल्ले से 8 चौके निकले.
Up and over! 💥 The defending champions India start their chase in style, in the grand finale! 🏆⚡
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 2, 2025
📺 Watch it LIVE 👉 https://t.co/jxm9WE2t8K#U19WomensT20WConJioStar 👉 FINAL | #SAvIND | LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Star Sports 2! pic.twitter.com/HXECLMoFpV
फाइनल मुकाबले का लेखा जोखा
साउथ अफ्रीका ने 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 82 रन किए थे, टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 23 रन Mieke van Voorst ने बनाए थे, उनके अलावा ओपनर जेमा बोथा ने 16 और फे काउलिंग ने 15 रनों का योगदान दिया था. टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे. भारत के लिए त्रिशा गोंगडी ने 3, वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसोदिया ने 2-2 शिकार किए थे. एक विकेट शबनम सखी को मिला.
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🏆#TeamIndia 🇮🇳 are the ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025 Champions 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/hkhiLzuLwj #SAvIND | #U19WorldCup pic.twitter.com/MuOEENNjx8
इन बल्लेबाजों ने दिखाया दम
भारतीय गेंदबाजों की सटीक बॉलिंग के दम पर अफ्रीका 100 रन भी नहीं बना पाई. जब भारत की बेटियां टारगेट का पीछा करतने उतरीं तो तेज शुरुआत की और 11.2 ओवरों में जीत की इबारत लिख डाली. त्रिशा गोंगडी 44 जबकि सानिका चालके 22 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर लौटीं.
अंडर19 विश्व कप 2025 में भारत का प्रदर्शन
- पहला मैच- भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया था.
- दूसरा मैच- मलेशिया टीम को 10 विकेट से एकतरफा अंदाज में मात दी थी.
- तीसरा मैच- श्रीलंका टीम के खिलाफ 60 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.
- चौथा मैच- बांग्लादेश टीम के खिलाफ 8 विकेट से मैच जीता.
- पांचवा मैच- स्कॉटलैंड को 150 रनों के मात देकर सभी को चौंकाया था.
- छठवां मैच-इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी.
- सातवां मैच (फाइनल)- खिताब मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंद दिया.
दक्षिण अफ्रीका महिला अंडर19 (प्लेइंग इलेवन)- जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, दियारा रामलाकन, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (डब्ल्यू), मिके वैन वूर्स्ट, सेशनी नायडू, एशले वैन विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी
भारत महिला U19 (प्लेइंग XI)– जी कमलिनी (डब्ल्यू), गोंगाडी त्रिशा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (सी), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वीजे, शबनम एमडी शकील, परुनिका सिसौदिया, वैष्णवी शर्मा
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पांचवें टी20 में मोहम्मद शमी खेलेंगे या नहीं? Team India के कोच ने किया खुलासा