---Advertisement---

 
क्रिकेट

सिर्फ रिंकू सिंह नहीं, योगी सरकार ने इन 6 खिलाड़ियों को भी दिया सरकारी नौकरी का तोहफा, देखिए पूरी लिस्ट

Government jobs for sportspersons in UP: मशहूर क्रिकेटर रिंकू सिंह और उनके साथ 6 और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की उपलब्धि का तोहफा मिला है. यूपी सरकार ने इन सभी को सरकारी नौकी मिली है.

Government jobs for sportspersons in UP
Government jobs for sportspersons in UP

Government jobs for sportspersons in UP: रिंकू सिंह सरकारी नौकरी को लेकर चर्चा में हैं. यूपी सरकार ने उन्हें शिक्षा विभाग में बेसिक एजुकेशन ऑफिसर का पद दिया है. मीडिया में ये खबर आते ही आग की तरह फैल गई है. सोशल मीडिया पर सिर्फ रिंकू सिंह की चर्चा है. कुछ लोग सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जता रहे हैं, क्योंकि रिंकू सिंह 9वीं फेल हैं. रिंकू सिंह अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने यूपी सरकार ने नौकरी का तोहफा दिया है, उनके साथ 6 और खिलाड़ी हैं, जिन्हें भी स्पोर्ट्स कोटे के तहत सरकारी नौकरी दी जा रही है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने रिंकू सिंह को मिलाकर सभी 7 खिलाड़ियों को अलग-अलग विभागों में पद संभालने का मौका दिया है. रिंकू सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया जा रहा है. खिलाड़ियों की फाइल आगे भेज दी गई है और डाक्यूमेंटेशन का काम चल रहा है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें नौकरी दी गई है.

---Advertisement---

इन खिलाड़ियों को दिया गया सरकारी नौकरी का तोहफा

  1. प्रवीण कुमार (पैरा एथलीट) को गृह विभाग में डिप्टी एसपी बनाया गया है.
  2. राजकुमार पाल (हॉकी खिलाड़ी) को भी गृह विभाग में डिप्टी एसपी बनाया गया है.
  3. 3.अजीत सिंह (पैरा एथलीट) को पंचायती राज विभाग में जिला पंचायती राज अधिकारी बनाया गया है.
  4. सिमरन (पैरा एथलीट)-पंचायती राज विभाग में जिला पंचायती राज अधिकारी बनाया गया है.
  5. प्रीति पाल (पैरा एथलीट)- ग्रामीण विकास विभाग में खंड विकास अधिकारी का पद दिया गया है.
  6. किरन बालियान (एथलीट) वन विभाग में क्षेत्रीय वन अधिकारी का पद दिया गया है.

जल्द होगी ज्वाइनिंग

जानकारी के अनुसार, रिंकू सिंह की नियुक्ति उनके गृह जनपद अलीगढ़ में BSA के पद पर होगी. बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी किए गए आदेश में बाया गया है कि 16 मई 2025 को शासन स्तर पर यह फैसला लिया गया. रिंकू को सभी जरूरी कागजात संबंधित पोर्टल पर अपलोड करना है. उनका सत्यापन होने के बाद रिंकू को प्रोविजनल अपॉइंटमेंट दी जाएगी.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: Rinku Singh: बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने जा रहे रिंकू सिंह कितने पढ़े-लिखे हैं? जानिए कितनी मिलेगी सैलरी, क्या रहेगा काम

प्यार में लांघी धर्म की दीवार, 7 साल बड़ी मुस्लिम लड़की से रचाई शादी, किसी फिल्म से कम नहीं है शिवम दुबे की लव स्टोरी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.