---Advertisement---

 
अन्य खेल

गुवाहाटी में इस दिन से आयोजित किया जाएगा Badminton Asia Mixed Team का तैयारी कैंप 

चीन के क़िंगदाओ में 11-16 फरवरी तक खेली जाने वाली Badminton Asia Mixed Team चैंपियनशिप के लिए 5 दिवसीय तैयारी शिविर 4-8 फरवरी तक गुवाहाटी के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीई) में आयोजित किया जाएगा.

Badminton Asia Mixed Team preparation camp to be held in Guwahati from February 4
Badminton Asia Mixed Team preparation camp to be held in Guwahati from February 4

चीन के क़िंगदाओ में 11-16 फरवरी तक खेली जाने वाली Badminton Asia Mixed Team चैंपियनशिप के लिए 5 दिवसीय तैयारी शिविर 4-8 फरवरी तक गुवाहाटी के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीई) में आयोजित किया जाएगा.

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन 14 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. भारत ने 2023 में चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में कांस्य पदक जीता था. 

---Advertisement---

टॉप एथलीट लेंगे कैंप में हिस्सा

सिंधु और सेन के अलावा इस टीम में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के साथ-साथ ओलंपियन एचएस प्रणय और कई अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं. भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा,  

---Advertisement---

“ एनसीई अपनी स्थापना के बाद से ही उभरते जूनियर खिलाड़ियों को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और अब यहां सीनियर टीम कैंप की मेजबानी करने से जूनियर खिलाड़ियों को देश के बेहतरीन खिलाड़ियों से सीखने का अवसर मिलेगा. साथ ही भारत के टॉप टैंलेंट को एक साथ ट्रेनिंग देने और इस बड़े टीम इवेंट से पहले टीम बॉन्डिंग का आदर्श माहौल बनाने का अवसर मिलेगा.”

उन्होंने आगे कहा

“ तकनीकी कौशल प्रदान करने के अलावा, इस शिविर का उद्देश्य टीम के सदस्यों के बीच अनुशासन, टीम वर्क और खेल भावना के वैल्यूज़ को मजबूत करना है. खिलाड़ियों को विकास का पूरा अनुभव मिलेगा जो उन्हें आगे की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा.” 

ये भी पढ़ें: Sports Budget: वित्त मंत्री ने दिखाया बड़ा दिल, बजट में मालामाल होंगे भारतीय खिलाड़ी

पीवी सिंधु पर रहेगी सबकी नजर

सिंधु पिछले साल दिसंबर में अपनी शादी के बाद अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर एक नई शुरुआत करना चाहेंगी. वह गुवाहाटी में अत्याधुनिक एनसीई फैसिलिटी में टीम के साथ ट्रेनिंग लेंगी. सात्विक और चिराग भी टीम के सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए नए माहौल में प्रशिक्षण का लाभ उठाने का लक्ष्य रखेंगे. सभी सदस्यों के बीच सहभागिता, रणनीति बनाना और एक मजबूत टीम गतिशीलता बनाना आगामी टीम स्पर्धाओं में उनकी सफलता की कुंजी होगी. भारतीय टीम 8 फरवरी की रात को चीन के लिए रवाना होगी.

ये भी पढ़ें: ग्रैंडमास्टर R Praggnanandhaa ने जीता टाटा स्टील मास्टर्स 2025 का खिताब, फाइनल में D Gukesh को हराया

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.