---Advertisement---

अन्य खेल

ग्रैंडमास्टर R Praggnanandhaa ने जीता टाटा स्टील मास्टर्स 2025 का खिताब, फाइनल में D Gukesh को हराया

Tata Steel Chess Tournament 2025: आर प्रगनानंद ने टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में डी गुकेश को हराया. पढ़ें पूरी खबर..

Rameshbabu Praggnanandhaa

Tata Steel Chess Tournament 2025: भारत के ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंद (R Praggnanandhaa) ने टाटा स्टील मास्टर्स 2025 शतरंज प्रतियोगिता में शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. नीदरलैंड में रविवार (02 फरवरी) को फाइनल में उन्होंने भारत के ही वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश को हरा दिया. फाइनल मैच पूरी तरह से भारतीय मुकाबला था, जिसमें दोनों खिलाड़ियों को 13 राउंड के बाद एक समान अंक थे.

प्रगनानंद को टूर्नामेंट जीतने के लिए ड्रॉ की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने जर्मनी के विंसेंट कीमर से हार का सामना किया. इसी दौरान गुकेश भी अर्जुन एरिगैसी से मैच हार गए. ऐसे में खिताबी मुकाबला टाईब्रेकर तक पहुंच गया. जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने संघर्ष किया लेकिन अंत में प्रगनानंद ने बाजी मारी.

---Advertisement---

टाटा स्टील मास्टर्स 2025 चैंपियन बने प्रगनानंद

टाईब्रेकर सडन डेथ के नियमों पर खेला गया. इस निर्णायक मैच में सफेद मोहरों वाले खिलाड़ी को 2 मिनट 30 सेकंड और काले मोहरों वाले खिलाड़ी को 3 मिनट का समय मिला. दबाव भरे इस मुकाबले में गुकेश लय खो बैठे, जबकि प्रगनानंद ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए बाज़ी मार ली और अपने करियर का पहला मास्टर्स खिताब अपने नाम कर लिया.

---Advertisement---

जीत के बाद प्रगनानंद ने क्या कहा?

यह लगातार दूसरा साल था जब गुकेश टाईब्रेकर में हार गए. 2024 में भी उन्हें चीन के वेई यी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस बड़ी जीत के बाद प्रगनानंद ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह अपना खिताब अर्जुन को गिफ्ट करना चाहेंगे, क्योंकि अर्जुन ने अंतिम दौर में गुकेश को हराकर मुकाबले को टाईब्रेकर तक पहुंचाया था.

ये भी पढ़ें:- Sports Budget: वित्त मंत्री ने दिखाया बड़ा दिल, बजट में मालामाल होंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रगनानंद ने कहा, “मुझे लगा ही नहीं था कि अर्जुन, गुकेश को हरा पाएगा. कुछ समय तक ऐसा लगा कि गुकेश वास्तव में मुझसे बेहतर स्थिति में हैं. जब मैंने अंतिम परिणाम देखा तो मैं उस समय गलत चाल चल चुका था और मुश्किल में था. उस पल मुझे लगा कि अब सिर्फ बचाव ही कर सकता हूं.”

प्रगनानंद ने हासिल किया नया मुकाम

इस जीत के साथ प्रगनानंद ने न सिर्फ एक प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया, बल्कि अपनी शतरंज यात्रा में एक नया मुकाम भी हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें:- National Games: आशी चौकसे ने 50M राइफल थ्री पोजीशन में रचा इतिहास, बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Sanju Samson
क्रिकेट

IPL 2025: संजू सैमसन कब राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे? सामने आया बड़ा अपडेट

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद संजू सैमसन की उंगली पर लगी थी, जिससे फ्रैक्चर हो गया था. बाद में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और फिलहाल वे बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिकवरी कर रहे हैं.

View All Shorts