Royal Rumble 2025: सभी की निगाह इस समय मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच पर टिकी हुई है. फैंस को उम्मीद है कि इस बार रोमन रेंस कुछ बड़ा धमाका कर सकते हैं. लेकिन कई फैंस का मानना है कि रोमन रेंस को इस बार रॉयल रंबल नहीं जीतना चाहिए. वो दो बार पहले ही इसे जीत चुके हैं. आइये जानते हैं वो 3 बड़े कारण कि क्यों रोमन रेंस को रॉयल रंबल नहीं जीतनी चाहिए.
Roman Reigns is the main character of this story 😭😭#SmackDown#ROYALRUMBLE pic.twitter.com/ZCNVBK6FEh
---Advertisement---— Roman's era 𓃵☝🏻 (@25_Saurav) February 1, 2025
ऐसे भी हासिल कर सकते हैं टाइटल शॉट
WrestleMania में ही रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ हार गए थे. इसके बाद से ही रोड्स चैंपियन बने हुए हैं. रोमन रेंस ने कोडी को कहा था कि वो अपनी चैंपियनशिप वापस लेंगे. कोडी ने भी कहा है कि वो इस मैच के लिए तैयार हैं. ऐसे में रोमन रेंस WrestleMania में कोडी को चैलेंज करके भी टाइटल शॉट हासिल कर सकते हैं. उन्हें टाइटल शॉट हासिल करने के लिए Royal Rumble मैच जीतने की जरूरत नहीं है.
This one’s for anyone missing Roman Reigns right about now! pic.twitter.com/q7VgqCBPut
---Advertisement---— 𝐻𝒶𝓃𝒹𝓎 ⸜❤︎⸝ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ 𝓔𝓻𝓪 (@_RomansLegacy) February 1, 2025
सीएम पंक या द रॉक के खिलाफ हो सकता है अच्छा मैच
रोमन रेंस WrestleMania में द रॉक के खिलाफ भी नजर आ सकते हैं. इस ड्रीम मैच का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. इसके अलावा पंक की वापसी के बाद फैंस इन दोनों स्टार्स के बीच भी मैच देखना चाहते हैं. WWE इन दोनों मैचों को और ज्यादा प्लान कर सकते है. वहीं, पॉल हेमन के होने की वजह से ये फ्यूड और ज्यादा दिलचस्प बन सकता है. इसके अलावा ये मैच मेन इवेंट का भी हिस्सा बन सकता है.
ये भी पढ़ें: Netflix या सोनी स्पोर्ट्स? जानें भारत में कहां पर देख सकते हैं WWE Royal Rumble 2025
रोमन रेंस के लिए नहीं किया गया बिल्ड अप
रोमन रेंस इस समय कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स हैं, लेकिन इसके बाद भी WWE ने रोमन रेंस की हाइप बनाने के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है. WWE इस समय नए स्टार्स को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इस काम में रोमन रेंस नए स्टार्स की मदद कर सकते हैं. ऐसे में Royal Rumble में नए स्टार्स के लिए खुद को साबित करने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2025 से पहले The Great Khali ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, वायरल हुआ वीडियो