Roman Reigns: WWE का WrestleMania सबसे बड़ा शो माना जाता है. इसे लेकर दर्शक हमेशा काफी उत्सुक रहते हैं. रोमन रेंस ने इस शो में हमेशा बढ़िया सफलता हासिल की है. उनका प्रदर्शन हमेशा बेहतर रहा है. अभी तक वह 9 मेन इवेंट कर चुके हैं. 2020 से 2024 तक लगातार उन्होंने अपना टाइटल भी डिफेंड किया और ऐसा करने वाले वह WWE इतिहास के पहले रेसलर भी हैं. हर साल उनकी परफॉर्मेंस पर सभी की नज़रें रहती हैं. यहां हम आपको WrestleMania में रोमन द्वारा अभी तक किए गए प्रदर्शन के बारे में बताएंगे.
WWE WrestleMania 29, 30, 31 और 31 में रोमन रेंस के हुए अहम मुकाबले
रोमन रेंस ने पहली बार WrestleMania 29 में हिस्सा लिया था. उस दौरान वह द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज) का हिस्सा थे. उनका मुकाबला शेमस, बिग शो और रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था. वहां पर शील्ड ने जीत हासिल की. WrestleMania 30 में शील्ड का मुकाबला न्यू एज आउटलॉज और केन के साथ हुआ. शील्ड ने अंत में बाजी मारी.
WrestleMania 31 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. मुकाबले में सैथ रॉलिंस ने आकर मनी इन द बैंक कैश-इन किया और नए चैंपियन बन गए. WrestleMania 32 में रोमन रेंस और ट्रिपल एच के बीच वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच हुआ. रेंस ने जीत हासिल कर चैंपियनशिप अपने नाम की.
WWE WrestleMania 33, 34 और 35 भी रोमन रेंस के लिए यादगार रहा
WrestleMania 33 में रोमन रेंस का मुकाबला दिग्गज द अंडरटेकर के साथ हुआ. रोमन ने बड़ी जीत दर्ज की. टेकर को मेनिया में दूसरी बार हार मिली. WrestleMania 34 में रोमन और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए टक्कर हुई. अंत में लैसनर ने बाजी मारी और चैंपियन बने. WrestleMania 35 में रोमन का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ तय हुआ था. दोनों के बीच तगड़ा मैच रहा. रेंस ने मैकइंटायर को अंत में स्पीयर मारकर मैच जीता.
WWE WrestleMania 37, 38, 39 और 40 में रोमन रेंस का रहा दबदबा
WrestleMania 37 में रोमन रेंस ने ऐज और डेनियल ब्रायन को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की. WrestleMania 38 में रेंस ने ब्रॉक लैसनर को विनर टेक्स ऑल मैच में हराकर WWE और यूनिवर्सल चैंपियन जीती. WrestleMania 39 में ओटीसी ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की. WrestleMania 40 में रेंस को बड़ा झटका लगा. वहां पर कोडी रोड्स ने उन्हें हराकर उनके ऐतिहासिक 1316 दिनों के चैंपियनशिप रन को खत्म किया.
ये भी पढ़ें- WWE के 4 मौजूदा बड़े चैंपियंस जिनकी बादशाहत WrestleMania 41 में खत्म हो सकती है