---Advertisement---

WWE

WWE ने भारतीय फैंस को दी गुड न्यूज, किया ये बड़ा ऐलान  

WWE मौजूदा समय में बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. साल 1993 से टीवी पर प्रसारित हो रहे खेल को अब नया अड्डा मिल चुका है. भारतीय फैंस को भी नेटफ्लिक्स पर अब डब्ल्यूडब्ल्यूई जल्द ही देखने को मिलने वाला है.

WWE gave good news to Indian fans, made this big announcement Netflix
WWE gave good news to Indian fans, made this big announcement Netflix

टीवी पर 1993 से WWE का प्रसारण हो रहा था, जिसमें अब सबसे बड़ा बदलाव होने वाला है. डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैंस को टीवी पर उनका फेवरेट स्पोर्ट्स नहीं देखने को मिलेगा. फैंस को अब उनका फेवरेट स्पोर्ट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलने वाला है. अब तक इसका प्रसारण अमेरिका, कनाडा, लैटिन और इंग्लैंड में ही देखने को मिल रहा था.  

भारतीय फैंस डब्ल्यूडब्ल्यूई को अब तक नेटफ्लिक्स पर नहीं देख पा रहे थे, जिसको ध्यान में रखकर ही अब एक नई घोषणा की गई है. जल्द ही हिंदी में भी फैंस इस खेल को देख सकेंगे. जहां पर हफ्ते के इस दिन नेटफ्लिक्स पर नया एपिसोड देखने को मिलेगा. 

---Advertisement---

हफ्ते के इस दिन आएगा नया एपिसोड 

नई डील के अनुसार नया एपिसोड हर हफ्ते सोमवार को 8 बजे EST को जारी होगा. जोकि भारतीय समयानुसार सुबह के 6:30 बजे ऑन एयर होगा, हालांकि इसके बाद फैंस जब चाहे इस एपिसोड को देख सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और WWE के बीच डील 10 सालों के लिए 5 बिलियन अमेरिकन डॉलर की डील हुई है. हर सोमवार को RAW के मुकाबलों का नया एपिसोड जारी किया जाएगा. इसके अलावा इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सभी फैंस को रेसलमेनियास, समरस्लैम और रॉयल रंबल जैसे बड़े-बड़े इवेंट्स देखने को मिलने वाले हैं.  

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2025 के मैच में हुई यूट्यूबर “स्पीड” की एंट्री, भारी पड़ गई ये हरकत, हालत हुई खराब

सभी दिग्गजों का दिखेगा जमावड़ा 

अमेरिकन फैंस को कई एपिसोड देखने को मिल चुके हैं. जिसमें WWE के कई दिग्गज खेलते हुए नजर आए हैं. जिसमें जॉन सीना, रोमन रैंस, बियांसा ब्लेयर, सीएम पंक और सेथ रॉलिन्स जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. नेटफ्लिक्स पर ऑन एयर हुए पहले एपिसोड में दिग्गज जॉन सीना भी नजर आए थे. इसी शो से उन्होंने अपने फेयरवेल टूर की भी शुरूआत कर दी है. 

सीना इस साल खेलेंगे और अंत में जाकर WWE को अलविदा कह देंगे.  हाल में ही पुरुषों का रॉयल रंबल हुआ था, जिसमें जे ऊसो विनर बने थे. 29 बड़े-बड़े दिग्गजों को हराकर उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया था. WWE RAW Netflix का आयोजन कैलिफॉर्निया के इन्ट्यूट डोम में होगा. अब डब्ल्यूडब्ल्यूई का प्रसारण देखने के लिए फैंस को ओटीटी प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप लेनी होगी. 

ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2025: टूटा जॉन सीना का सपना, कोडी ने डिफेंड किया टाइटल, एक क्लिक से जानें शो के सभी नतीजे

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mumbai
क्रिकेट

WPL 2025: मुंबई ने गुजरात को हराकर ऐलिमिनेटर मुकाबला जीता

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब दिल्ली से खिताबी भिड़ंत होगी.

View All Shorts