Raw: WWE में अभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ब्रॉन ब्रेकर के पास है. पिछले साल Raw के एक एपिसोड में जे उसो को हराकर उन्होंने टाइटल अपने नाम किया था. अभी तक मेन रोस्टर में ब्रेकर का सफर अच्छा रहा है. अपनी जबरदस्त फुर्ती और ताकत से वह सभी को हैरान कर देते हैं. ब्रेकर अपने विरोधी को इतने खतरनाक अंदाज में स्पीयर लगाते हैं वह उठ नहीं पाता है. उनकी गजब की रफ्तार से सामने वाले के परखच्चे उड़ जाते हैं. ब्रेकर ने Raw में इस हफ्ते एक खास नजारा फिर से पेश किया है. लोग उन्हें देखकर सहम गए. यहां तक कि ट्रिपल एच भी उनके स्पीयर के कायल हो गए हैं.
WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर ने दिग्गज को लगाया स्पीयर
Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो और पेंटा के बीच टक्कर हुई थी. कार्लिटो रिंग के बाहर हमेशा की तरह मिस्टीरियो के साथ थे. मैच में पेंटा की जीत हुई. बाद में कार्लिटो और डॉमिनिक ने पेंटा पर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए ब्रॉन ब्रेकर आ गए. ब्रेकर स्टेज से ही काफी तेजी से दौड़कर आए और रिंग के बाहर दिग्गज कार्लिटो को स्पीयर लगा दिया. वह चारों खाने चित हो गए. ब्रेकर के इस खतरनाक स्पीयर को देखकर फैंस भी सदमे में आ गए.
उन्होंने रिंग के अंदर डॉमिनिक पर भी प्रहार किया. ब्रेकर द्वारा कार्लिटो को लगाए गए स्पीयर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ट्रिपल एच ने भी ब्रेकर के इस हरकत पर अपनी प्रतिक्रिया देकर अन्य रेसलर्स को सावधान रहने की नसीहत दी है.
Closer angle of the absolutely INSANE spear from Bron Breakker.#WWERAW
pic.twitter.com/uaVpZV0DIq---Advertisement---— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 8, 2025
When Bron Breakker is in the arena … don’t blink https://t.co/c8rVZEboei
— Triple H (@TripleH) April 8, 2025
WrestleMania 41 में किसके साथ होगा ब्रॉन ब्रेकर का मैच?
ब्रॉन ब्रेकर WrestleMania 41 में अपना टाइटल दांव पर लगाने वाले हैं. उनका सामना पेंटा, डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बेलर के साथ होगा. Raw के एपिसोड में इसके बारे में जानकारी दी गई. वहां पर भी ब्रेकर का क्रूर अवतार दिख सकता है. वह स्पीयर से अन्य रेसलर्स का हाल खराब कर सकते हैं. डॉमिनिक, बेलर और पेंटा को उनसे बचकर रहना होगा.
डॉमिनिक और बेलर एक ही ग्रुप में काम करते हैं और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों साथ मिलकर रेसलमेनिया में काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं. ऐसे में पेंटा को भारी नुकसान हो सकता है. डॉमिनिक का साथ देने के लिए वहां पर कार्लिटो भी रहेंगे. उनकी वजह से मिस्टीरियो चैंपियनशिप हासिल कर सकते हैं.
The Intercontinental Championship match is officially set for #WrestleMania 41. pic.twitter.com/sP603DNi27
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 7, 2025